Web Browser: हम अक्सर अपने मोबाइल फोन या फिर लैपटॉप पीसी में वेब ब्राउज़र का उपयोग करते ही हैं । ऐसे में कभी ना कभी आपके भी मन में यह प्रश्न आया ही होगा कि आखिरकार वेब ब्राउज़र है ? , वेब ब्राउज़र कैसे काम करता है , तो ऐसे में अगर आपके मन में भी या प्रश्न आता है कि वेब ब्राउज़र है और यह ब्राउज़र कैसे काम करता है, तो आपको बता देगी दे ब्राउज़र है कंप्यूटर प्रोग्राम है,जो कि इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारियों को हम तक पहुंचाता है । ऐसे में हम अक्सर किसी भी जानकारी को जानने के लिए गूगल क्रोम या फिर किसी भी ब्राउजर पर सर्च करते हैं, जिससे कि वह जानकारी हम तक पहुंच पाता है ऐसे में हमें यह भी पता होना चाहिए कि आखिरकार यह जानकारी हम तक कैसे पहुंचा दे ब्राउज़र कैसे काम करता है और वह किसी भी डाटा को आउट करके आता है ,
तो ऐसे में अगर आप भी ब्राउज़र क्या है और कैसे काम करता है इसके बारे में आना चाहते हैं तो आप ब्लॉग में ब्राउज़र से संबंधित सकते हैं ताकि आपके बारे में तो चलिए जानते हैं क्या है? और कैसे काम करता है के बारे में जानकारी विस्तार से :-
Web Browser क्या है?
वेब ब्राउज़र एक कंप्यूटर प्रोग्राम है , जो कि इंटरनेट पर मौजूद वेब पेज को यूजर्स के लिए ढूंढ कर इंसानों के भाषाओं में अनुवाद करता है। वेब पेज ओं पर मौजूद जानकारी जैसे कि ग्राफिक्स मल्टीमीडिया वेब प्रोग्राम्स साधारण टेक्स्ट इत्यादि शामिल होता है। ब्राउजर इन वेब पेज ओं से डाटा को ब्राउज करके हमारे सामने रखता है। वैसे तो कई सारे वेब ब्राउज़र उपलब्ध है, लेकिन आज के समय में गूगल क्रोम एक लोकप्रिय वेब ब्राउज़र है । अधिक से अधिक लोग गूगल क्रोम का उपयोग करके वेब ब्राउजिंग करते हैं । या। एक अच्छा प्लेटफार्म है , जहां से लोग आसानी से वेब ब्राउजिंग कर सकते हैं। इस तरह से एक सर आप भी अपने मोबाइल फोन या फिर पीसी लैपटॉप में वेब ब्राउज़र का उपयोग करते ही हैं । आप किसी भी जानकारी को जानने के लिए सबसे पहले अपने वेब ब्राउज़र में जाकर उस जानकारी को सर्च करते हैं , उसके बाद वेब ब्राउज़र उस जानकारी को उस लोकेटेड सर्वर से डाटा लेकर आपके सामने उस डाटा को आपके भाषा में प्रस्तुत करता है।
हम सभी अक्सर ही मोबाइल फोन लैपटॉप पीसी या फिर टेबलेट में वेब ब्राउज़र का उपयोग करते हैं । ऐसे में हमें यह पता नहीं होता कि आखिरकार या वेब ब्राउज़र काम कैसे करता है , वेव ब्राउज़र है क्या तो आज के इस ब्लॉग में मैं आपको भी ब्राउज़र कैसे काम करता है बे ब्राउज़र से संबंधित सारी जानकारी बताया गया है , कि आप भी ब्राउज़र के बारे में जानकारी जान सके कि आखिर हम जो भी सही सर्च करते हैं हम तक कैसे पहुंचता है । इनके डाटा कहां से हम तक पहुंचाया जाता है।
वेब ब्राउज़र कैसे काम करता है?
वेब ब्राउज़र निम्न तरीकों से काम करता है , जैसा कि नीचे बताया गया है :-
इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी से जुड़ने के लिए एक साधारण कंप्यूटर एड्रेस की जरूरत पड़ता है। इस लोकेशन एड्रेस को यूआरएल के नाम से जाना जाता है , किसी भी यूआरएल को दो भाग में बांटा जाता है। पहला भाग protocols है । यह कंप्यूटरों के बीच का सूचना आदान-प्रदान करने के मानक है एवं दूसरा भाग डोमेन नेम होता है।
ब्राउज़र के उपयोग से हम इन यूआरएल पर पहुंच पाते हैं । हम यूआरएल पर पहुंचकर मौजूद जानकारी को एचटीएमएल डॉक्युमेंट या वेबपेज के रूप में उपलब्ध होती है ।य वेव पेज डाक्यूमेंट्स विशेष तरह से एचटीएमएल कमांड द्वारा लिखे जाते हैं ब्राउज़र्स इन स्पेशल कमांड को पढ़ते हैं और उसकी व्याख्या करके यूजर्स के सामने जानकारी पहुंचाते हैं , जिससे कि हमें जानकारी मिल पाती है।
आपको बता दें कि वेब ब्राउजर में पड़ जाती है और वहां पर उपलब्ध जानकारी को पड़ता है और समझता है , फिर उसके बाद उस जानकारी को यूजर्स तक पहुंचा देता है । इस तरह से वेब ब्राउज़र काम करता है ।
सभी वेब ब्राउज़र एक ही कार्यप्रणाली पर काम करता है ।सबका एक ही काम करने की तरीका है , कोई भी ब्राउज़र में मौजूद डाटा रीडिंग इंजन सर्च इंजन इन तय मानकों के आधार पर ही काम करता है एवं यूजर्स द्वारा सर्च किए गए डाटा को उन तक उपलब्ध करवाता है ।
Best Web Browser Name
वैसे तो कई सारे वेब ब्राउज़र उपलब्ध है , जिनका उपयोग हम अक्सर करते हैं जैसे कि गूगल क्रोम ब्राउजर , मोज़िला फायरफॉक्स , इंटरनेट एक्सप्लोरर , सफारी ब्राउजर , ओपेरा ब्राउजर इत्यादि कई सारे ब्राउज़र है, जिनका उपयोग हम अक्सर करते हैं लेकिन इनमें से कुछ वेस्ट वेब ब्राउज़र है जिनका उपयोग बेहद ही आसान है, तो चलिए बेस्ट वेब ब्राउज़र के बारे में जानकारी विस्तार से जानते है ।
Google Chrome:-
गूगल क्रोम ब्राउजर सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाला वेब ब्राउज़र है। ज्यादातर लोग सर्च करने के लिए गूगल क्रोम का ही उपयोग करते हैं । गूगल क्रोम अपने बेहतर सर्विस के लिए जाना जाता है , अक्सर आप अपने मोबाइल फोन या फिर पीसी लैपटॉप में गूगल क्रोम का उपयोग करके ही सर्च इंजन का प्रयोग करते हैं । आप किसी भी चीज के बारे में जानकारी जानने के लिए अपने वेब ब्राउजर में जाकर सर्च करते हैं , तो इसके लिए अक्सर लोग गूगल क्रोम का ही उपयोग करते हैं । गूगल क्रोम पर सर्च करना बेहद आसान है एवं यहां पर आपको अधिक जानकारी कम से कम समय में मिलता है। इस तरह से गूगल क्रोम वेब ब्राउजर एक बहुत ही बढ़िया एवं बहुत ही ज्यादा उपयोग किए जाने वाला ब्राउज़र में से एक है। गूगल क्रोम ऐप यूजर फ्रेंडली पर ब्राउज़र है, जो कि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स के द्वारा उपयोग किया जाता है ।
यह अक्षर सबसे ज्यादा मोबाइल फोन में उपयोग किया जाने वाला पे ब्राउज़र में से एक है । हम भी अक्सर गूगल क्रोम वेब ब्राउजर का उपयोग करके ही किसी भी डाटा को सर्च करने के लिए इस वेब ब्राउज़र का ही अक्सर उपयोग करते हैं। अभी अगर मोबाइल फोन या फिर लैपटॉप या फिर पीसी या फिर टेबलेट का उपयोग करते हैं तो आप गूगल क्रोम वेब ब्राउजर का उपयोग अक्सर करते ही होंगे तो आपको पता ही होगा किया एक यूजर फ्रेंडली विद ब्राउज़र है यहां पर आपको बिल्कुल कम से कम समय में अच्छा से अच्छा भी फीचर्स प्रोवाइड करवाया जाता है।
Mozilla Firefox:-
आपको बता दें कि मोज़िला फायरफॉक्स वेब ब्राउज़र डेक्सटॉप यूज करने वाले यूजर्स के लिए काफी लोकप्रिय वेब ब्राउज़र है । इस वेव ब्राउज़र का उपयोग आप अक्सर अपने कंप्यूटर लैपटॉप या फिर पीसी में किया ही होंगे । इस वेब ब्राउजर कंप्यूटर लैपटॉप या पीसी में ज्यादातर उपयोग किया जाता है । यह एक ओपन सोर्स वेब ब्राउजर है और या यूजर फ्रेंडली है , जिसके कारण इसे आसान करना बेहद आसान है। इस ब्राउज़र का उपयोग आसानी से अपने लैपटॉप पीसी में कर सकते हैं। यह सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाला ब्राउज़र में से एक है , जो की अक्सर लोग अपने लैपटॉप या पीसी में मोजिला फायरफॉक्स ब्राउजर का उपयोग करते ही हैं। इस वेब ब्राउज़र का उपयोग करना बेहद आसान है, आपने भी कभी ना कभी इस वेब ब्राउज़र का उपयोग करके किसी भी डाटा को सर्च किया ही होगा । ऐसे में इस ब्राउज़र का उपयोग बहुत ही आसान बनाया गया है।
Internet Explorer :-
इंटरनेट एक्सप्लोरर जाना माना वेव ब्राउज़र है । इसका उपयोग भी अक्सर आपने कभी ना कभी किया ही होगा यह माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा निर्मित किया गया वेब ब्राउज़र है । यह विंडो इसका उपयोग करने वाला यूजर्स के लिए डिफॉल्ट ब्राउजर होता है । इस दे ब्राउज़र को आई ब्राउज़र के नाम से भी जाना जाता है। अगर आप लैपटॉप और कंप्यूटर का उपयोग करते हैं , तो आप अक्सर इंटरनेट एक्स्प्लोरर ब्राउज़र का उपयोग करते ही होंगे । यह एक एडवांस लेवल का माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा निर्मित की गई ब्राउज़र है , जिसका उपयोग आपने कभी किया ही होगा । यहां पर आपको कम से कम समय में अच्छा से अच्छा मिलता है।
Opera Browser :-
ओपेरा ब्राउजर का उपयोग आपने अक्सर अपने मोबाइल फोन इत्यादि में किया ही होगा। यह एक बहुत ही पुराना वेद ब्राउज़र है। यह ब्राउज़र कई सारे भाषाओं में उपलब्ध है । यह ब्राउज़र विंडो लाइन लाइनेक्स के लिए डेवलप किया गया था । यह एक बहुत ही ज्यादा यूज किए जाने वाला सर्च इन वेब ब्राउजर है । यह ज्यादातर मोबाइल यूजर्स के लिए उपलब्ध है, इसका इसका बीच सबसे ज्यादा प्रचलित होने वाला ओपेरा मिनी ब्राउजर है, जो कि आपने कभी ना कभी अक्सर उपयोग किया होगा । यह सबसे ज्यादा मोबाइल फोन में उपयोग किए जाने वाला ब्राउज़र है । यह बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है , ज्यादातर लोग अपने मोबाइल फोन में इस ब्राउज़र का उपयोग करते ही हैं।
UC Browser :-
यूसी ब्राउजर ऐप सबसे लोकप्रिय ब्राउज़र है, वेब ब्राउज़र है ।इसका उपयोग आपने कभी ना कभी किया ही होगा। यह अक्सर मोबाइल में सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले वेब ब्राउज़र में से एक है । यह वेव ब्राउज़र काफी यूजर फ्रेंडली है, एवं इसका उपयोग कम से कम इंटरनेट स्पीड में भी आसानी से कर सकते हैं। अक्सर मोबाइल में आप यूसी ब्राउजर का उपयोग किए ही होंगे यूसी ब्राउजर ऐप सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले user-friendly वेब ब्राउज़र है, जिसका उपयोग आप अक्सर अपने मोबाइल फोन में करते है।
Conclusion :-
Web Browser से संबंधित सारी जानकारी यहां पर आपको विस्तार से बताया गया है । हम आशा करते हैं कि वे ब्राउज़र से संबंधित जानकारी आपको समझ में आ गया होगा और आप भी ब्राउज़र के कार्यप्रणाली के बारे में जान गए हैं । आप समझ गए होंगे कि आखिर वेव ब्राउज़र कैसे काम करता है एवं कौनसे-कौनसे टॉप ब्राउज़र है , तो अगर यह जानकारी आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें एवं ताकि अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके ताकि लोगों को भी ब्राउज़र से संबंधित जानकारी मिल सके।